रिपोर्ट:दानिश पटेल
चितरपुर(रामगढ़): शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण के मद्देनजर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने प्रखंड कार्यालय चितरपुर में बैठक की।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने महा टीकाकरण अभियान के तहत चितरपुर प्रखंड में शत-प्रतिशत योग्य लोगों का कोरोना टीकाकरण सुनिश्चित करने हेतु हो रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को यह निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके प्रखंड में प्रत्येक योग्य व्यक्ति का टीकाकरण पूरा कर लिया जाए इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी ने तेजस्विनी परियोजना के माध्यम से किए गए सर्वे एवं अन्य माध्यमों से किए गए सर्वे का सहारा लेते हुए सभी का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने तेजस्विनी परियोजना के प्रखंड समन्वयक, पंचायत सेवकों, रोजगार सेवकों सहित अन्य को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। वही 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए शुरू हुए टीकाकरण अभियान की समीक्षा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विद्यालयों का चयन करने एवं व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करते हुए संबंधित क्षेत्र में सभी योग्य बच्चों का टीकाकरण कराने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर, अंचल अधिकारी चितरपुर, प्रखंड सह अंचल कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।