रिपोर्ट: दानिश पटेल
गोला(रामगढ़)। गोला प्रखंड क्षेत्र के बंदा में बुधवार को दोपहर के करीब एक बाइक में तीन युवक सवार होकर रजरप्पा की ओर जा रहे थे तभी रजरप्पा की ओर से बालू लोड कर के आ रहे ट्रैक्टर के साथ बंदा के समीप सीधे टक्कर हो गई। बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा दो युवक को हल्की चोटें आई हैं। बाइक में सवार जुरेन महतो को पैर और सिर में गंभीर चोट लगी है जुरेन महतो और गौरीशंकर महतो गोला प्रखंड के उलादका गांव के रहने वाले है। वही तीसरा युवक का नाम राहुल महतो है। तीनों घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला लाया लाया गया। तीनों के प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल जुरेन महतो को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया।