झारखंड में अविलंब हो पंचायत चुनाव - माकपा
स्वांग।। माकपा के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर के नेतृत्व में पार्टी की झारखंड राज्य कमेटी के आह्वान पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम "जनता आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत राज्य व गोमिया की जनता से जुड़ी ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु 13 सूत्री मांग पत्र गोमिया प्रखंड कार्यालय में जाकर सौंपा गया। मांग पत्र सौपते वक्त पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर ने कहा झारखंड में पंचायत चुनाव राज्य की जनता की एक ज्वलंत मांग है, पंचायत चुनाव नहीं होने की वजह से राज्य में विकास के कार्य को गति नहीं मिल रही है। इसलिए हमारी पार्टी हेमंत सरकार से मांग करती है कि झारखंड में पंचायत का चुनाव अविलंब हो एवं दलीय आधार पर पंचायत का चुनाव कराया जाए। उन्होंने कहा इसके अलावा स्थानीय स्तर पर बहुत सी समस्याएं व्याप्त है जिसे लेकर हमारी पार्टी ना केवल गोमिया प्रखंड कार्यालय में बल्कि राज्य के सभी प्रखंड व जिला मुख्यालयों में अपने-अपने स्तर पर पंचायत चुनाव की मांग को लेकर एवं वहां की स्थानीय मांग को लेकर लोग आंदोलन कर रहे हैं।
गोमिया प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने कहा अभी हाल के दिनों में पूरे गोमिया अंचल के अंदर हाथियों का उत्पात काफी बढ़ गया है। हाथियों के आतंक से एवं उनके हमलों से लोगों की जान तक जा रही है लेकिन लोगों की जान बचे एवं आर्थिक क्षति ना हो इसके लिए वन विभाग की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं दिखाई पड़ रही है। यहां तक कि हाथियों के हमले से लोगों की मौत होने के बाद भी जिस तरह वन विभाग को मानवता का परिचय देते हुए उनके मदद के लिए आगे आना चाहिए वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी पीठ दिखा कर भाग रहे हैं। उन्होंने कहा इस कोरोना काल में कई महीनों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं विधवा पेंशन का भुगतान नहीं हुआ है अभिलंब इसका भुगतान किया जाना चाहिए। साथ-साथ गैरमजरूआ जमीन की रसीद काटने हेतु पिछले दिनों अंचलाधिकारी के साथ सहमति बनी थी बावजूद इसके अभी तक इसकी शुरुआत नहीं हुई है हम मांग करते हैं गैरमजरूआ जमीन की रसीद निर्गत किया जाय।
इस कार्यक्रम में माकपा नेता विनय महतो, लखन महतो, घनश्याम महतो, विनय स्वर्णकार, भोला स्वर्णकार, योगेंद्र प्रजापति, अजय कुमार,भुनेश्वर महतो, पूरन मांझी, केसु कमार, विश्वचंद्र रिकी, मनोज महतो आदि शामिल थे।