स्वांग। विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत कार्यसमिति का तीन दिवसीय बैठक सरस्वती विद्या मंदिर मोहदा धनबाद में हुई। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के बजरंग दल के सदस्य शामिल हुए। वहीं इस दौरान हिन्दू आस्था पर अपनी बढ़ चढ़ कर कार्य करने वाले अभिमन्यु पासवान को बोकारो जिला ग्रामीण बजरंग दल का जिला सह संयोजक बनाया गया। स्थानीय नवयुवकों ने कहा कि श्री पासवान को नये प्रभार मिलने पर हम सभी सदस्यों को कार्य करने में बल मिलेगा। उनके नेतृत्व में हमलोग हमेशा एकजूट होकर कार्य करते आ रहे हैं। तत्पश्चात बोकारो जिला ग्रामीण बजरंग दल का सह संयोजक बनाये जाने पर अभिमन्यु पासवान को विहिप सह बजरंग दल के सदस्यों ने बधाई दिया। वहीं इस दौरान पंकज सिंह, रोहन पाण्डे,संजीत विश्वकर्मा,जितेंद्र रजक,विनोद चौहान , जगतार सिंह, प्रेम मिस्र, सूरज ठाकुर,विक्की सिंह,एमके सिंघानिया, सूरज बजरंगी,राहुल स्वर्णकार,सहित सैकड़ों सदस्यों ने उन्हें बधाई दिया।