रिपोर्ट:दानिश पटेल
चितरपुर(रामगढ़): रजरप्पा मन्दिर के एक युवक ने फ्लिपकार्ट पर आर्डर किया जुता पार्सल पर निकला नारियल का छिलका, आपको बता दे कि आजकल फ्लिपकार्ट जैसे कम्पनी से लोगो को ऑनलाइन शॉपिंग पर बड़ी दिलचस्पी देखी जा रही है जो कि लोगो की सुविधा के साथ साथ धोखाधड़ी का भी शिकार हो रहे है। ऐसा ही एक मामला रजरप्पा मन्दिर के एक युवक के साथ देखने को मिला वो फ्लिपकार्ट पर जूता ऑर्डर किया जिसके कुछ दिन बाद आर्डर किया हुआ पार्सल युवक के पास पहुँचा जिसे खोलने के बाद पैकिंग में युवक को जूते के डब्बा में नारियल का छिलका और कागज मिला जिससे युवक हक्का बक्का रह गया यह देख आसापास के दुकानदारो की भीड़ लग गयी और लोग फ्लिपकार्ट के बारे में तरह तरह की बाते करने लगे। हालांकि इसकी सूचना कम्पनी के हेल्पलाइन नम्बर पर युवक ने दे दी है।