रिपोर्टः दानिश पटेल
7763044328
चितरपुर(रामगढ़): चितरपुर प्रखंड के चितरपुर कॉलेज में आज कोरोना का प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा। चितरपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना का प्रिकॉशन डोज स्वास्थ्य कर्मी , फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका में प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रिकॉशन डोज )Precaution dose) वैसे लोग ले सकते हैं जो कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लगाए 09 महीना या 39 सप्ताह पूर्ण हो गया हो।
●जो लोग पहले दोनो डोज कोवैक्सीन (covaxin) लगवाए होंगे उन्हें प्रिकॉशन डोज(precaution dose)भी कोवैक्सीन( covaxin) का ही लगेगा तथा
●जो लोग भी कोविशिल्ड (covishield) का दोनों डोज लगवाए होंगे उन्हें प्रिकॉशन डोज(precaution dose) कोविशिल्ड (covishield) का ही लगेगा।