रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़): गोला प्रखंड के रोला गाँव में बल्लू महतो के श्राद्धकर्म में शामिल हुए झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी। सांसद ने बल्लू महतो की आत्मा की शांति की कामना की। इस मौके पर समाजसेवी चंदर महतो, बहादुर महतो, गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि DM उर्फ धनेश्वर महतो, राजेश कुमार महतो उर्फ फंटूश, आजसू युवा नेता रुपेश महथा, रणधीर कुमार बसरिया , अरविंद कुमार महतो शिवनारायण महतो, मुरली महतो ,झुलन कुमार महतो , उमेश कुमार महतो, प्रवीण कुमार ,कुलदीप कुमार आदि उपस्थित थे।