गोमिया। गोमिया प्रखंड के लोधी पंचायत अंतर्गत बगलतवा में जंगली हाथी के हमले में एक युवक की मौत हो गई। मृतक के चाचा सुनील भोक्ता व सुरेश कुमार भोक्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि एतवारा गंझू का बड़ा बेटा प्रसाद कुमार भोक्ता उर्फ परसादी (21) जंगल में लकड़ी एकत्र करने व पालतू जानवरों को चराने के लिए पत्ते लाने गया था, जब वह जंगल में था तब उसका सामना जंगली हाथी से हो गया। बताया कि उसे किसी मोबाइल नंबर से फोन आया था कि उक्त युवक जंगली हाथियों के चपेट में आने से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी मोतीलाल मांझी ने बताया कि बनचतरा का सीमाना चिड़वा नदी के पास उक्त युवक को हाथियों ने कुचल दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। देर से पहुंचे वन विभाग ने अपने गाड़ी से घायल को गोमिया सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक जांच कर रहे चिकित्सक डॉ. एच बारला ने उसकी मौत हो जाने की बात कही है। मोतीलाल ने बताया कि क्षेत्र में बीते दो माह से हाथियों का झुंड क्षेत्र में सक्रिय है वन विभाग कार्य निष्पादन में कोताही बरत रही है।
मृतक के चाचा सुनील भोक्ता व सुरेश कुमार भोक्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि अभी भी हाथियों का झुंड बगलतवा, बनचतरा आदि के आसपास में है गांव के सड़कों में आग जलाकर हाथियों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं घटना के बाद मृतक के परिजन व अस्पताल मे मौजूद हैं जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
चिकित्सक डॉ. एच बारला ने बताया कि घायल की मौत हो चुकी है शव को पीएम के लिए भेजा जाएगा। आईईएल पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
वन विभाग की ओर से भुक्तभोगी परिवार को तत्काल क्रिया कर्म के लिए 25 हजार नकद राशि का भुगतान किया गया है। भुगतान कर रहे वनपाल रतन राय ने बताया कि हाथियों की निगरानी के लिए कई सक्रिय दल जंगल में मुस्तैद है जिसे कई हिस्सों में बंटे हाथियों के झुंड की निगरानी व चहलकदमी पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लापरवाही जैसे आरोप मामले में कार्य निर्वाह के लिए मैन पावर की कमी जैसी बात भी कही है।