गोमिया। गोमिया प्रखंड अंतर्गत सिंयारी पंचायत के बड़की कोयोटांड़ व छोटकी को में 4 हाथियों के झुंड ने नव प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला बड़की कोयोटांड़ भवन के खिड़की दरवाजा को तोड़ा। स्कूल में चावल को चट करते हुए अलमीरा, बच्चों के पुस्तक, गैस चूल्हा सहित अन्य जरूरी सामग्रियों को नुकसान पहुंचाया। इस बाबत विद्यालय की प्रभारी प्रधानाचार्या सह शिक्षिका सुनीता कुमारी ने बताया कि 4 हाथियों के झुंड बीती रात विद्यालय परिसर में घुसकर काफी उत्पात मचाया। साथ ही विद्यालय में रखे चावल को भी चट कर गए।
इसी प्रकार स्कूल में क्षति पहुंचाने के बाद छोटकी कोयोटांड़ पहुंचकर ग्रामीणों लोकनाथ महतो, गोविंद महतो, किशोर महतो, राजेंद्र महतो, प्यारेलाल महतो का आलू और मूली का फसल रौंद दिया।
वहीं अनंतलाल महतो के पक्का मकान में घुसकर के क्विंटल धान को चट कर दिया और बारी के दो दीवार को तोड़कर पपीता और केला के फसलों को भी क्षति पहुंचाई है। अनंतलाल महतो की पत्नी रासो देवी व पुत्र तेजनारायण महतो ने बताया कि हाथियों में छोटे हाथी भी मौजूद थे जो घर के आगे के मुख्य दरवाजे को तोड़कर विभिन्न कमरों में घुसकर धान को चट कर सामानों को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कहा कि किसी प्रकार भागकर जान बचाई।
स्थानीय उप मुखिया लालदीप सोरेन ने इसकी जानकारी गोमिया रेंजर को दी और ग्रामीणों के तथा विद्यालय में हुए नुकसान से अवगत कराया। जिसके बाद वनरक्षी निताय चंद्र महतो संबंधित गांवों में पहुंचकर भुक्तभोगियों से मिलकर हुए नुकसान का आकलन किया। कहा कि मुआवजा की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। भुक्तभोगी ग्रामीण किसानों ने तत्काल वन विभाग के अधिकारियों से सहायता की मांग करते हुए हाथियों को भगाने व सुरक्षा की गुहार लगाई है। हाथियों के आने और उसके उत्पात से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।