कसमार। कसमार प्रखंड अन्तर्गत मधुकरपुर चौक पर स्वयं सेवी संस्था आशा बिहार ,चिलगढा के सौजन्य से शनिवार को जरूरतमंदों, गरीब,असहाय, व बुजुर्गो के बीच कड़ाके की ठंड व शीतलहरी को देखते हुए युवा समाजसेवी सह पूर्व दुर्गापुर मुखिया अमरलाल महतो के हाथों 50 कंबलों का वितरण किया गया। इस दौरान अमरलाल महतो ने कहा कि ग़रीबों की सेवा से बढ़कर कोई और परोपकार कार्य नहीं हो सकता । गरीबों की सबसे बड़ा धर्म है।उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में भी कई ऐसे गरीब,मजदूर, असहाय वृद्ध हैं।
जो पैसे के अभाव में इस कड़ाके व कनकनी की ठंड में गर्म वस्त्र नहीं खरीद पाते है।उन्होंने यह भी कहा कि मैं गरीबों के हर सुख दुख में साथ रहने का हर संभव प्रयास करूंगा।मौके पर स्वयं सेवी संस्था आशा बिहार के नरेन्द्र महतोसमेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।