■ स्वास्थ्य अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से 15 से 18 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीका उपलब्ध कराने हेतु कार्य करने का दिया निर्देश
रिपोर्ट:दानिश पटेल
रामगढ़: 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत जिले के सभी योग्य बच्चों को टीका उपलब्ध कराने हेतु उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के निर्देश पर विभिन्न विद्यालयों/ शैक्षणिक संस्थानों, केंद्रों पर टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने सीसीएल अस्पताल नईसराय एवं श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामगढ़ का निरीक्षण किया।
मौके पर उपायुक्त ने 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लेते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर जल्द से जल्द सभी बच्चों को टीका उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त ने डीआरसीएचओ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ डॉक्टर स्वराज से जिले के अन्य क्षेत्रों में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना का टीका उपलब्ध कराने हेतु की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए इस संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए वही उपायुक्त ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि आने वाले समय में जब से विद्यालय संचालित हो उस वक्त तक प्रत्येक बच्चे को कोरोना का टीका उपलब्ध करा दिया जाए।