रिपोर्ट: दानिश पटेल
रामगढ़: रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के कामता स्थित स्वर्ग गंगा होटल मे भारतीय रजवार विकास संघ का बैठक किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष देवन्दन रजवार एवं शिक्षा एवं रोजगार तकनीक विभाग के सचिव गणेश रजवार भेरव रजवार मौजूद थे जिसमें रामगढ़ विधानसभा का प्रभारी विशु रजवार को एवं मांडू विधानसभा का प्रभारी राहुल रजवार को नियुक्त किया गया मौके पर जिला अध्यक्ष देवन्दन रजवार ने कहा कि भारतीय रजवार विकास युवा संघ का जिला सम्मेलन किया जायेगा आगे उन्होंने कहा कि सरकार COVID 19 को देखते हुऐ ही जिला सम्मेलन किया जायेगा. साथ ही संगठन की मजबूरी पर भी जोर दिया जायेगा मौके पर मनोज रजवार युगेश रजवार करण रजवार संजय रजवार विरेंद्र रजवार सागर रजवार आदि मौजूद थे।