गोमिया। सोमवार को झारखण्ड के मुखिया हेमंत सोरेन द्वारा कोरोना के खिलाफ निर्णायक फैसला आने के बाद राज्यभर में सख्ती बढ़ा दी गई है उसी के निमित्त मंगलवार को गोमिया बैंक मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया गोमिया शाखा में भी बैंक कर्मचारियों ने भारी सख्ती बरती। अपनी राशि जमा निकासी करने पहुंचे खाता धारकों को बैंककर्मियों ने बाहर ही रोक लिया और बारी-बारी से फेस मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग से अंदर करने लगे जिससे बैंक के बाहर खाता धारकों की भारी भीड़ जमा हो गई। मंगलवार की भीड़ कोरोना के प्रति लापरवाह व बेतरतीब नजर आई। जिसके बाद स्थानीय आईईएल थाना पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
थाना प्रभारी आशीष कुमार ने अफवाहों पर ध्यान ना देने बजाय कोरोनावायरस के थर्ड स्ट्रेन को लेकर सजगता जागरूकता, मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की बात कही।