गोमिया। गोमिया में एक बार फिर सरकार की डायल 108 एम्बुलेंस सेवा लापरवाही व व्याप्त लचरता के कारण चर्चाओं में है, बीती रात गोमिया सामुदायिक केंद्र में इलाज के लिए आए दो अलग अलग मामलों में दोनों मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों मरीजों के परिजन घंटों डायल 108 में लगाते रह गए परंतु कुंभकरण सी निद्रा में सो रहा डायल 108 से कोई रिस्पांस नहीं मिला।
पहली घटना साड़म पश्चिमी पंचायत के भाट टोला की है, जहां के गुलाब रॉय की पत्नी गुलपसा खातून को प्रसव पीड़ा के बाद पति गुलाब रॉय ने बीती रात 11 बजे सीएचसी गोमिया में भर्ती कराया। देर रात सवा एक बजे मौजूद महिला चिकित्सक डॉ. संगीता कुमारी द्वारा प्रसव कराया गया। लेकिन प्रसव के बाद से बच्चे के घंटो तक लगातार रोने के कारण महिला चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
जिसके बाद बच्चे के पिता गुलाब द्वारा सुबह तीन बजे से एम्बुलेंस सेवा के लिए डायल 108 नंबर पर कॉल किया जाता रहा लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। पति गुलाब ने बताया कि घंटों प्रयास के बाद अंततः भारी ठंड के बीच पत्नी और बच्चे को ऑटो में लेकर बोकारो के लिए निकलना पड़ा। चार किमी जाने के बाद रास्ते में काफी परेशानी होने लगी तब संबंधित पंचायत के उप मुखिया विकास जैन, वार्ड सदस्य अशोक कुमार और परिजनों की मदद से एक निजी वेन की व्यवस्था की गई, और इलाज के लिए बोकारो सदर भेजा गया।
--------
वहीं दूसरी घटना गोमिया के पुराना सिनेमा हॉल की है, जहां एक शराबी पति से तंग आकर बीती रात घरेलू विवाद में पत्नी ने किटनाशक दवा पी ली। जानकारी के अनुसार पुराना सिनेमाहॉल स्थित लाला कॉलोनी निवासी सह शराबी युवक लालू ठाकुर की पत्नी मुनिका देवी (24) रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजनो ने मुनिका को देर रात को गोमिया सीएचसी में भर्ती कराया। जहां मौजूद चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद, गंभीर स्थिति को देखते हुए बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजन मदद के लिए घंटों 108 पर कॉल करते रहे, किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया।
अंततः निर्धन परिवार जो निजी गाड़ी व्यवस्था करने में असक्षम थे, महिला को उठाकर अपने घर ले गए। सुबह जब लगभग 7:30 बजे पड़ोसियों को घटना की जानकारी मिली तो एक बार फिर से 108 को संपर्क किया गया और सूचना दी गई, जिसके बाद लगभग 8:25 बजे 108 एम्बुलेंस आकर महिला को घर से उठाकर बोकारो सदर ले गई है। मुनिका की सास पूनम देवी ने बताया कि बीती रात लालू ठाकुर और मुनिका के बीच पैसे को लेकर विवाद शुरू हो गया। जिसमें उसकी बहु ने किसी जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया और उसकी तबियत खराब हो गई थी जिसके बाद उसे गोमिया सीएचसी में भर्ती कराया गया था।