आईईएल पेट्रोल पंप से डीजल लेकर आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने धवैया जा रहे गोमिया बीडीओ कपिल कुमार की गाड़ी हुई बंद, गैराज में जांच पर गाड़ी में पानी मिला डीजल पाया गया, बीडीओ ने कहा पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ होगी सरकारी कामकाज में बाधा का मामला दर्ज
गोमिया। गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती धवैया पंचायत में आयोजित आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे गोमिया बीडीओ कपिल कुमार की गाड़ी गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ के समीप रास्ते में एकाएक बंद होने व गैराज में लगाने के बाद गैराज मिस्त्री द्वारा जांच में डीजल में पानी निकलने का मामला सामने आया है।
इस बाबत गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने बताया कि वे गुरुवार सुबह गोमिया अंचल के सीआई लालमोहन दास के साथ गोमिया सीओ की सुमो गाड़ी JH09AG 0934 को लेकर धवैया में आयोजित आपके अधिकार-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। इसी दौरान गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ के समीप रास्ते में गाड़ी बंद हो गई। बताया कि किसी तरह बंद गाड़ी को गराज लेकर पहुंचे तो गाड़ी में कोई खास बड़ी खामी नहीं मिली, लेकिन बंद होने के कारणों के लिए मिस्त्री द्वारा जब टंकी से डीजल निकालकर देखा गया तो डीजल में पानी मिला पाया और गाड़ी के बंद होने की कारण की बात सामने आई। जिसके बाद साफ कर गाड़ी स्टार्ट करने का काफी प्रयास किया गया लेकिन स्टार्ट नहीं हुआ और अंततः उन्हें को दूसरी निजी गाड़ी मंगाकर धवैया पंचायत जाना पड़ा जिस कारण वे देर शाम धवैया पहुंचे।
इस दौरान बीडीओ ने बताया कि उन्होंने गंतव्य से पूर्व आईईएल स्थित भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप से 40 लीटर डीजल लिया था। आपूर्ति करने वाले संबंधित पेट्रोल पंप पर डीजल में पानी मिलाकर बेचे जाने की पूर्व से शिकायत मिल रही है और आज एक बार फिर से इस प्रकार की घटना हुई है। बताया कि मेरी भी गाड़ी पूर्व में पानी मिला डीजल होने के कारण उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र चतरोचट्टी में फंस चुका है। बार बार प्रखंड कार्यालय के गाड़ियों में इस प्रकार की घटना हो रही है बताया कि संबंधित पेट्रोल पंप पर सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर पेट्रोल पंप मालिक नरेश मानेक ने बताया कि वे भारत पेट्रोलियम के अधिकृत डीलर हैं, बताया कि इससे पूर्व भी गोमिया बीडीओ द्वारा इस संबंध में शिकायत की गई थी परंतु अब तक किसी अन्य के द्वारा इस तरह की शिकायत नहीं आई है। उन्होंने पूरे घटनाक्रम को एक साजिश बताया है और बेगुनाह होने तथा निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से जांच की मांग की है।
बता दें घटना के दौरान गोमिया सीओ संदीप अनुराग टोपनो गाड़ी में मौजूद नहीं थे। सीओ ने बताया कि पेट्रोल पंप से वाउचर पर तेल लिया जाता है।