गोमिया। गोमिया प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों पूर्व से ही मौसम ने अपना रंग बदल दिया है। जिसके कारण कनकनी व ठंढ बढ़ गयी है।
सुबह घने कुहरे के बीच लोग जुगाड़ कर कचड़ा इकट्ठा कर अलाव बना रहे हैं। लोग कचरा बिन कर जलाकर शरीर गर्म करने को मजबूर हैं। गोमिया बैंक मोड़, रेलवे स्टेशन, धुर्वा मोड़, गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़, पुराना सिनेमा हॉल, कोठीटांड़, स्वांग, हजारी व्यपारिक केंद्र होने की वजह से यहां बाहरी व्यवसायियों, राहगीरों, दैनिक मजदूरों एवं स्थानीय लोगों का आवागमन के साथ ही हर समय ट्रेन व बस से यात्रियों का आवागमन लगा रहता है। झामुमो के प्रखंड उपाध्यक्ष अमित पासवान ने कहा कि अभी तक प्रखंड व अंचल स्तर से कोई अलाव की ब्यवस्था नही की गई जबकि हमेशा प्रशासन की ओर से अलाव की चुनिंदा जगहों पर ब्यवस्था की जाती रही है। गोमिया प्रखंड उपाध्यक्ष अमित पासवान ने आईईएल ओरिका व सीसीएल प्रबंधन सहित अंचलाधिकारी गोमिया से संवेदनशील रहते हुए उक्त क्षेत्रों में पर्याप्त अलाव जलाने की मांग की है।