गोमिया। आईईपीएल ओरिका कंपनी द्वारा आईईएल फुटबॉल मैदान में आयोजित आईईपीएल टेनिस बॉल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शुक्रवार को खेला गया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन आईईपीएल ओरिका के जीएम राकेश कुमार, गोमिया प्रमुख गुलाबचंद्र हांसदा, प्रधान शांति देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। टूर्नामेंट में क्षेत्र के 48 टीमों ने हिस्सा लिया है। उद्घाटन मैच में नो रूल्स इलेवन रिक्रिएशन सेंटर व कमबैक इलेवन तेनुघाट के बीच खेला गया। ने पहले बैटिंग करते हुए नो रूल्स इलेवन ने 63 रन स्कोर खड़ा किया तो जवाबी पारी खेलते हुए कमबैक इलेवन भी 63 रन की ही पारी खेली। टाई हुए इस मैच में टूर्नामेंट आयोजक ने सुपर ओवर का मौका दिया गया जिसमें कमबैक इलेवन तेनुघाट ने निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर मैच जीत लिया।
उद्घाटन मैच पर लोगों को संबोधित करते हुए जीएम राकेश कुमार ने कहा कि खेल समाज को जोड़ने का काम करता है तथा खेल से लोगों का मनोरंजन होता है। ओरिका हर वर्ष खेल भावना को जागृत करने व प्रतिभा को उकेरने के लिए इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित करती रही है और उनके नेतृत्व में आगे भी करती रहेगी। इस मौके मौके पर प्रबंधन के कर्मचारियों के अलावे कांग्रेस के प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पांडेय, पूर्व मुखिया बंटी उरांव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।