हज़ारी ( गोमिया ) सीसीएल कथारा क्षेत्र के अंतर्गत स्वांग स्थित वाशरी परियोजना से सबंधित विस्थापित सवेंदक समिति के बैठक हरिश्चंद्र यादव के अध्यक्षता में किया गया। वहीं इस दौरान श्री यादव ने सभी सवेंदको से कहा कि अपनी एकता बनाये रखें नही तो सीसीएल प्रबंधन सवेंदको को शोषन करते रहेगें, क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह ने कहा कि एकता से ही सवेंदको की समस्याओं का समाधान संभव है। बैठक के दौरान आम सहमति से निर्णय लिया गया कि कमेटी में 4 एवं 5 सदस्यों का एक ग्रुप बनाया जाएगा जो सवेंदको के लिये कार्य की खोज व देखरेख करेंगे l निर्णय यह भी लिया गया कि परियोजना पदाधिकारी के अवकाश से वापस आने पर सभी सवेंदक शिष्टाचार मुलाकात करने के लिये समय मांगा जाएगा l समिति बराबर क्षेत्रीय समिति के संपर्क में रहकर किसी भी समस्याओं का समाधान करने की बात कही । तत्पश्चात बैठक मे सदस्यता अभियान चलाकर सगंठन से सभी को जोडने का निर्णय लिया गया। वहीं इस मौके अध्यक्ष रविंद्र कुमार, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, सचिव प्रदीप प्रजापति,उप सचिव सुरेश यादव, कोषाध्यक्ष विशाल जयसवाल, सुभाष प्रसाद, प्रदीप कुमार,देवेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह,दिनेश कुमार राज, विपिन शर्मा,ओम प्रकाश कुमार, राजकुमार विश्वकर्मा, सर्वण सिंह, बबलू यादव, भुनेश्वर यादव,जितेंद्र प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।