गोमिया। गोमिया के सरकारी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (मॉडल हॉस्पिटल) में एक मरीज की मौत पर परिजनों ने चिकित्सकों पर ड्यूटी से नदारद रहने का आरोप लगाकर हंगामा करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मामले के अनुसार, स्वांग केंदुआकोचा निवासी भीम राम पासवान (55) का स्वास्थ्य बिगड़ने पर निजी एम्बुलेंस के माध्यम से रविवार सुबह 8 बजे गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों के नहीं रहने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि जब मरीज को 8 बजे सुबह अस्पताल लाया गया उस समय डॉक्टर ड्यूटी से गायब थे, काफी ढूंढा लेकिन नहीं मिले। दो घंटे तक मौजूद कर्मचारियों द्वारा चिकित्सकों के जल्द पहुंचने का आश्वासन ही मिलता रहा। परिजनों ने बताया अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार से बात होने के बाद पहुंचे चिकित्सक डॉ. एच बारला ने प्राथमिक जांच के बाद मरीज भीम पासवान को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजन भाई बसंत पासवान ने बताया कि उनके मृत भाई भीम पासवान को पूर्व में जौंडिस था जिसका दवा व इलाज रांची से चल रहा था। रविवार को सुबह अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी जिस पर आनन फानन में निजी एम्बुलेंस को बुलाया गया। बताया कि 8 बजे ऑक्सीजन लगाकर जब वे अस्पताल पहुंचे उसके भाई की सांसें चल रही थी वह जीवित था। चिकिस्तक नहीं रहने के कारण उसकी मौत हो गई। बताया कि वे बड़ी उम्मीद लेकर वे अस्पताल पहुंचे थे की उसके भाई की जान बच जाएगी। लेकिन अस्पताल में चिकिसकों की गैरमौजूदगी से उन्हें यहां भी निराशा ही हाथ लगी।
मौके पर मौजूद स्वांग दक्षिणी के पंचायत प्रधान धनंजय सिंह ने बताया कि वे मौके पर मौजूद थे अस्पताल मे कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था। दो घंटे के इंतजार के बाद डॉ. एच बारला पहुंचे थे जिन्होंने प्राथमिक जांच मे मरीज को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने ने भी अस्पताल के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए अस्पताल व्यवस्था को सुदृढ़ करने की मांग की है।
बनेगा मॉडल हॉस्पिटल: सीपी चौधरी
बता दें कि पिछले दिनों 9 नवंबर 2021 को ओएनजीसी द्वारा सीएसआर मद से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रदत किया था। जिसका लोकार्पण गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी और गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने किया था। कार्यक्रम के दौरान सांसद सीपी चौधरी और विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने संयुक्त रूप से गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल हॉस्पिटल बनाने की घोषणा किया था। सांसद चौधरी ने कहा था कि मैने डीएमएफटी से गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल हॉस्पिटल के रूप में अपग्रेड करने की मांग की थी, जिसकी अब सहमति मिल चुकी है। बहुत जल्द सभी कमियों को दूर कर मॉडल हॉस्पिटल के रूप में विकसित करने का कार्य शुरू किया जायेगा। ऐसे में रविवार को पुनः डॉक्टरों की गैरमौजूदगी के कारण हुई मौत कथित मॉडल हॉस्पिटल को कठघरे में खड़ा करती है।
पूर्व में भी चिकित्सकों की गैरमौजूदगी के कारण हंगामा और मौतें हुई है पिछले 18 अक्टूबर को आईईएल गर्वमेंट कॉलोनी निवासी किडनी रोगी दीपक कुमार की मौत चिकित्सकों की गैरमौजूदगी के कारण हो गई थी। जिसे O2O SELL Portal ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
इधर अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार से संपर्क कर पूछे जाने पर उनका कहना है कि रविवार सुबह उनकी ही ड्यूटी थी वे डॉ. बारला को ड्यूटी देकर वे किसी जरूरी काम से बाहर हैं। वहीं बार-बार स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की गैरमौजूदगी और हो रही मौतों के कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि चिकित्सक मौजूद रहते हैं कभी कभार देर से पहुंचते हैं। जहां तक मरीज की बात है (किसी का नाम नहीं लेते हुए कहा कि) उन्हें बताया गया कि अस्पताल पहुंचने से पूर्व हीं उसकी मौत हो चुकी थी।
(Link..!! पर क्लिक कर देखें वीडियो)