गोमिया। गोमिया प्रखंड के साड़म पश्चिमी में गुरुवार की देर शाम स्थानीय दर्जनों युवाओं ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी।
साड़म संतोषी मंदिर से होसिर शिव मंदिर तक गए इस कैंडल मार्च में आयोजक समिति साड़म पश्चिमी उपमुखिया विकास कुमार जैन उर्फ बिक्की व समाजसेवी पंकज जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि हमने अपना अमूल्य हीरा खो दिया, यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत के इस दुनिया में नहीं होने की खबर से हर कोई स्तब्ध है। रावत को अपना हीरो मानने वाले युवा भी उनके इस तरह जाने की खबर से व्यथित हैं।
कैंडल मार्च में आए युवाओं सरोज चंद्रवंशी, प्रेम जैन, नवीन जैन, मानस दे, निखिल प्रकाश राउत ने कहा कि हमने उनके जीवन के बारे में पढ़ा है। उन्होंने देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और अब हम उनके चले जाने की खबर से हम सभी बहुत दुखी हैं।
इस दौरान कैंडल जलाकर लोगों ने अन्हें याद किया और सीडीएस बिपिन रावत अमर रहे के नारे लगाए।
मौके पर वार्ड सदस्य अशोक कुमार, अजित नारायण प्रसाद, सुदीप राउत, गोपी श्याम प्रसाद, मुकेश राम, संजय पासवान, विजय रवानी, प्रवीण रॉय, मुकेश राम, बिनोद तिवारी, मनन जैन, बसंत तिवारी, तीर्थेश जैन, मोटू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।