गोमिया। बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में नीरज कुमार तो महुआटांड़ थाना में नए थाना प्रभारी के रूप में विवेक तिवारी ने गुरुवार को योगदान दिया। एसपी बोकारो के आदेशन उनका थाना प्रभारी के रूप में फेर बदल पोस्टिंग है। उससे पहले दोनों थाना प्रभारी क्रमशः चतरोचट्टी में विवेक तिवारी व नीरज कुमार थाना महुआटांड़ में में कार्यरत थे। दोनों प्रभारियों ने एक दूसरे को बुके देकर स्वागत किया। उन्होंने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि संबंधित थाना क्षेत्र को भय मुक्त और स्वच्छ वातावरण प्रदान करना पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही यहां के लोग समस्या होने पर बेझिझक संपर्क कर अपनी समस्या को रख सकते हैं। उनकी हर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ मिलकर विधि व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर नियंत्रण का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने में पुलिस के साथ-साथ मीडिया और ग्रामीण जनता का भी सहयोग अपेक्षित है। भौगोलिक दृष्टि से थाना क्षेत्र लंबा होने की वजह से हम इसे चैलेंज के रूप में स्वीकार करेंगे। थाना क्षेत्र को भयमुक्त के अलावा नशा मुक्त भी बनाने का प्रयास करेंगे। मौके पर एसआई साजिद हसन, बाबूलाल बेदिया, एएसआई रामेश्वर वर्मा, उपेंद्र नाथ सोरेन, जय प्रकाश सहित अन्य मौजूद थे।