सब्जी लेने गए शख्स की आईईएल बाजार से बाइक चोरी, भुक्तभोगी ने थाने में की इत्तिला, चोरों के चुनौती के सामने बेबस पुलिस
वर्ष 2021 में आईईएल थाना क्षेत्र के गोमिया बैंक मोड़ से 8 जबकि आईईएल बाजार से 5 बाइक की हुई है चोरी, कुल 13 बाइक की हुई चोरी, उद्भेदन एक भी नहीं
गोमिया। आईईएल थाना अंतर्गत आईईएल में लगने वाले साप्ताहिक रविवार हाट बाजार से इस बार बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गंडके निवासी विनोद हांसदा का बाइक JH09Z 2022 चोरी होने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में भुक्तभोगी विनोद ने आईईएल पुलिस को इत्तिला करते हुए बताया है कि जब वे अपनी पत्नी उर्मिला देवी के साथ बाजार में सब्जी ले रहे थे उसी वक्त अज्ञात चोरों द्वारा उसकी बाइक हीरो स्प्लेंडर प्रो चोरी कर ली गई। बताया कि घटना के बाद बाइक को घंटों अपने स्तर से खोजबीन भी की लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चल सका। इस संबंध में भुक्तभोगी ने आईईएल थाने से कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि आईईएल थाना क्षेत्र से वर्ष 2021 में बाइक चोरी की तेरहवीं घटना है। गोमिया बैंक मोड़ से 8 जबकि आईईएल बाजार से 5 बाइक की चोरी अब तक हो चुकी है।
पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई, लग रहे आरोप
आईईएल बाजार व गोमिया बैंक मोड़ से लगातार हीरो कंपनी के बाइक चोरी होने के बाद सूचनोपरांत आईईएल थाना की पुलिस इस दोनों संदिग्ध जगहों पर प्रतिदिन कार्रवाई करते हुए बिना हैंडिल लॉक किए बाइकों को जब्त कर रही है। बावजूद इसके बाइक चोर एक तरफ आंख से काजल चुराने के तर्ज पर बाइक चुरा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आईईएल थाना की पुलिस इन चोरों के आगे बेबस नजर आ रही है।
ग्रमीण कहते हैं कि जिस प्रकार से थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं निश्चित तौर आईईएल थाना क्षेत्र में पुलिसिंग पर सवाल उठाती है। आईईएल पुलिस बाइक चोरी की घटनाओं को रोकने में विफल साबित हो रही है। लगातार बाइक की चोरियां बढ़ रही है परंतु एक भी मामले में उद्भेदन नहीं हो सका है। लोगों ने संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाने, हेलमेट, आरसी, लाइसेंस सहित जरूरी दस्तावेजों की जांच करने सहित सीसीटीवी कैमरों से लेश करने की कार्रवाई की मांग की है।