place Current Pin : 822114
Loading...


विधायक ने किया संजीवनी सेवा सदन अस्पताल का उद्घघाटन

location_on कथारा न्यूज़ access_time 05-Dec-21, 10:09 PM

👁 266 | toll 168



1jitendra paswan check_circle 0.5 star
Public

कथारा। कथारा और गोमिया मार्ग पर छिलका पुल से पहले स्थित संजीवनी सेवा सदन अस्पताल का उद्घाटन गोमियां विधायक डॉ लंबोदर महतो ने विधिवत फीता काटकर किया। मौके पर उपस्थित बेरमो विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह ने नारियल फोड़कर तथा श्रमिक नेता वेदब्यास चौबे ने अगरबत्ती जलाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इस सेवा सदन के खुलने से आसपास के ग्रामीणों को और कॉलोनी वासियों को बहुत लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल इस कारोना महामारी में कुशलतापूर्वक ग्रामीणों का बेहतर इलाज कर सके। मौके पर विधायक के अलावा विधायक प्रतिनिधि कुलदीप प्रजापति, भाजपा जिलाध्यक्ष भरत यादव, आजसू बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर अंसारी, बांध पंचायत के मुखिया मुखिया तुलसी यादव, जारंगडीह उत्तरी पंचायत के मुखिया इम्तियाज अंसारी, कांग्रेसी नेता मो.जानी, श्रमिक नेता आर इग्नेश, शकील आलम, राज कुमार मंडल,हेमन्त कुमार, कमलेश गुप्ता, समाजसेवी विनय सिंह, बबलू पांडेय, उमेश सिंह, प्रदीप यादव, आशोक काश्मीर, समाजसेवी सुषमा कुमारी के अलावा आसपास के दर्जनों ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे। संचालन राजकुमार मंडल ने किया। वहीं इस मौके पर संजिवनी सेवा सदन के संचालक मो. इकबाल मुनीर तथा आसिफ हुसैन ने बताया कि उक्त अस्पताल में डॉ एम एम आलम, डॉ अजीत कुमार, डॉ अनिता चौधरी के अलावा डॉ ए एम मिश्रा द्वारा मरीजों का बेहतर इलाज की व्यवस्था है। यहां अस्पताल के नर्स तमन्ना परबीन, तराना परबीन, हाशमी नूरी, आया कबिता, मीना खुशबु तथा सहायक नदीम आदि उपस्थित थे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play