पिपरवार प्रतिनिधि। चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के दिशा निर्देश पर पिपरवार पुलिस ने छापामारी कर एक दर्जन से अधिक कांड के नामजद आरोपी टीपीसी सदस्य रोहन गंझू को गिरफ्तार कर चतरा जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए चतरा सदर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि चतरा जिला सदर थाना कांड संख्या 390/2017 में नामजद आरोपी रोहन गंझू पिछले 4 वर्षों से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी को लेकर चतरा पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर एक छापामारी दल का गठन किया गया। जिसका नेतृत्व पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रोहन गंझू को उसके घर से ही छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि उसके ऊपर पिपरवार थाना में सात, खलारी थाना में तीन, मैक्लुस्कीगंज थाना में एक और चतरा सदर थाना में एक नक्सली मामला दर्ज है। इस छापामारी दल में पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, सहायक अवर निरीक्षक उपेंद्र नारायण सिंह, सहायक अवर निरीक्षक छवि रंजन कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। ज्ञात हो कि वर्ष 2020 में जेल से बेल पर बाहर आने के बाद रोहण गंझू सामान्य जीवन वयतीत करते हुए अपने पत्नी के साथ समाजसेवी के रुप में कार्य कर रहे थे।