प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा नाबालिग छात्रा से छेड़खानी मामले में विभागीय कार्रवाई शुरू, जांच के लिए विद्यालय पहुंचे क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, पूछताछ में पता चला इससे पूर्व भी प्रधानाध्यापक द्वारा इस प्रकार की घटना की हुई है पुनरावृत्ति
गोमिया। प्राथमिक विद्यालय बिरसा के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा नाबालिग चौथी की छात्रा से छेड़छाड़ मामले में केस दर्ज होने के बाद सोमवार से विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।
इसी निमित्त सोमवार को क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सह गोमिया के प्रभारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा पीड़िता के घर पहुंचे और मामले में संबंधित परिजनों के अलावे आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। वहीं क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय बिरसा पहुंचकर संबंधित क्लास रूम का भी निरीक्षण किया और विद्यालय पंजी की जांच करते हुए विद्यालय में मौजूद शिक्षकों का लिखित प्रतिवेदन जमा लिया।
क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानाध्यापक द्वारा नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ मामले में वे जांच करने पहुंचे थे। जिसमें पीड़ित परिवार से मिलकर उनसे पूछताछ कर उनका लिखित प्रतिवेदन लिया गया है। इसीप्रकार उन्होंने बताया कि कोरोना के मद्देनजर सभी स्कूलों की एक से पांच तक की कक्षाएं स्थगित है बावजूद इसके स्कूल खोलने संबंधी स्कूली शिक्षकों से पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि निश्चित तिथि को शिक्षकों द्वारा नवोदय का फार्म भरा जा रहा था और प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा पीछे की कक्षा क्लास लिया जा रहा था और मूल्यांकन की कॉपी जमा किया जा रहा था। स्कूल खोलने संबंधित पूछताछ में शिक्षकों का कहना है कि प्रधानाध्यापक अपनी मनमर्जी स्कूल का संचालन करते थे।
छेड़छाड़ के संबंध में पदस्थापित शिक्षकों ने उनसे कहा कि इस संबंध में उन्हें कुछ भी पता नहीं है। शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालय भवन का निरीक्षण कर मामले में विद्यालय के शिक्षकों सहित अध्यक्ष, संयोजिका व रसोइया का भी बयान लिया गया जिसमें उभर कर सामने आया कि दुष्कर्म का प्रयास था। क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि गांव वालों से पूछताछ में पता चला कि प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा इस घटना से पूर्व में भी एक बच्ची के साथ इसी प्रकार की पुनरावृत्ति हुई थी। बहरहाल उच्चाधिकारियों से मामले को अवगत कराते हुए अग्रेषित कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा से मोबाइल पर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आरोपित प्रभारी प्रधानाध्यापक कृष्णानंद चौधरी के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जल्द हीं उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा। वही पीड़िता का 164 का बयान सोमवार को संबंधित स्पेशल कोर्ट बोकारो में लिया गया है।
मौके पर सीआरपी बासुदेव प्रसाद, सहायक शिक्षक दीपक कुमार, पारा शिक्षक रामेश्वर गोप बीआरसी स्टाफ गौरीशंकर प्रजापति मौजूद थे।