गोमिया में साइकिल से नमाज पढ़ने जा रहे शख्स के नाक में गिरा रेलवे फाटक, घायलावस्था में कराया गया भर्ती, परिजनों ने गेटमैन पर लगाया लापरवाही का आरोप, निजी अस्पताल में टाका लगाने व फर्स्ट एड के बाद घायल को छोड़ा गया
गोमिया। गोमिया-विष्णुगढ़ मुख्य सड़क मार्ग में पड़ने वाले गोमिया स्थित रेलवे मानव युक्त समपार फाटक में शुक्रवार को नमाज पढ़ने जा रहे एक वृद्ध शख्स को रेल नफाटक से चोट लगने से वह लहूलुहान हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आईईएल थाना पुलिस को सूचना करते हुए वृद्ध को पास के ही एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोमिया थाना चौक निवासी मो. जुमन (69) साइकिल से नमाज पढ़ने जा रहे थे। इसीक्रम में जब वे रेलवे के समपार फाटक पार करने लगे तो एक फाटक मो. जुमन के नाक पर गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बवाल करते हुए घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। इलाजरत मो. जुमन ने बताया कि वे घर से नमाज अदायगी के लिए आईईएल मस्जिद मुहल्ला जा रहे थे तो वह पहला फाटक भी पार कर चुके थे लेकिन गेट मैन ने जानबूझकर मेरे निकलने से पहले ही फाटक गिरा दिया, परिणामस्वरूप मैं चोटिल हुआ हूं। चिकित्साकर्मियों ने बताया कि घायल को नाक पर तीन टाका लगा है। फर्स्ट एड के बाद घायल को छोड़ दिया गया है। इधर सूचनोपरांत पहुंचे घायल के पुत्र मो. असलम सहित परिजनों ने भी गेटमैन को संवेदनहीन और कुसूरवार बताते हुए आईईएल थाना पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
आईईएल थाना पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है। वहीं ड्यूटी में तैनात गेटमैन सुदर्शन सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि गाड़ी आने की सूचनोपरांत वे सायरन के साथ फाटक बंद कर रहे थे। इस दौरान घायल को रुकने की भी गुजारिश की गई, लेकिन वह व्यक्ति नहीं माना जिस कारण उसके आपाधापी में घटना घटी है। बताया कि घटना से गोमिया आरपीएफ को अवगत करा दिया गया है।