खलारी। खलारी पुलिस ने अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे । घटनाक्रम खलारी झील होटल के पास की है। पकड़े गए तीनों अपराधी के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक जिंदा गोली, 3 मोबाइल , निसान कंपनी की कार और हीरो होंडा पैशन प्रो बाइक भी बरामद किया है। खलारी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खलारी झील होटल के पास पांच की संख्या में अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर खलारी डीएसपी अभिनेश नैथानी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और जैसे ही पुलिस झील होटल के पास पहुंची वैसे ही पुलिस को देखते हुए सभी लोग भागने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर तीन अपराधियों को पकड़ा। पकड़े गए अपराधियों में अरबाज खान जी टाइप खलारी, अमित कुमार, कटहल मोड रांची, धर्मेंद्र कुमार पाठक मेकन कॉलोनी रातू का रहने वाला है। पकड़े गए अपराधियों से जब पुलिस ने भागने वाले अपराधियों की पूछताछ की उनके नाम भी सामने आए। जिसमें यूनुस खान , राजू खान दोनों खलारी जी टाइप के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अरबाज ने बताया कि रांची के रहने वाले अमित और धर्मेंद्र उनके पुराने परिचित हैं। उन लोगों ने अरबाज से कहा था कि उन्हें पैसे की बहुत जरूरत है कोई काम पड़े तो याद करना। जिसके बाद अरबाज ने अपने दोस्त यूनुस, राजू और प्रिंस से संपर्क कर इसकी जानकारी दी। जिसके बाद इन तीनों लोगों ने अरबाज को बोला कि रांची अपने दोनों दोस्तों को खलारी बुला लो। रांची से अमित और धर्मेंद्र झील होटल के पास पहुंच गए जहां पर सभी लोग मिलकर अपराध की योजना बनाने लगे। उसी वक्त पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीन लोग पकड़े गए तीन लोग फरार हो गए हैं। फरार होने वालों में राजू खान अपने दोस्त प्रिंस का पिस्टल लेकर आया था , जो पुलिस के आने के बाद यूनुस के साथ भाग निकला। फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए खलारी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इधर गिरफ्तार सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है। इस छापेमारी टीम में खलारी डीएसपी अनिमेष नैथानी, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी फरीद आलम, अवर निरीक्षक राकेश कुमार सिंह सहित कई जवान शामिल थे।