गोमिया। गोमिया बैंक मोड़ में आईईएल कंपनी के सीएसआर मद से लगे पेयजलापूर्ति योजना के क्षतिग्रस्त टेप को कंपनी प्रबंधन द्वारा बंद किए जाने के कारण गोमिया बैंक मोड़ के वाशिंदों को पेयजल संकट से छुटकारा नहीं मिल पा रहा है।
आईईएल कंपनी से आधा किलोमीटर दूर गोमिया बैंक मोड़ तीन दिन पूर्व 12 नवंबर की अहले सुबह एक चार पहिया वाहन के टक्कर से क्षतिग्रस्त हुए पाइप लाइन के टेप को तीन दिन बाद भी दुरुस्त नहीं किया जा सका है। इस वजह से बैंक मोड़ वासियों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन दिनों से बैंक मोड़ में पेयजल की समस्या है। आईईएल के संबंधित विभाग ने इसे सुधार कर नई टेप भी लगाई जिससे मोहल्लेवासी खुश हो गए लेकिन, पुनः तत्काल उसे खोल लेने के बाद को फिर मायूसी हाथ लगी। स्थानीय महिला, पुरुष व बच्चे व दूर दराज से साइकिलों, मोटरसाइकिलों से पानी लेने पहुंचने वाले सभी अपने-अपने हाथों में पानी के डिब्बा लिए हैंडपंप तलाश रहे हैं। उधर लोगों को नल की जगह अब कुएं से लोगों को पानी भरना पड़ रहा है।
जब लोगों ने आईईएल के संबधित विभाग को समस्या से अवगत कराया तो प्रबंधन के सक्षम पदाधिकारी रौशन सिन्हा के द्वारा सोमवार को ठीक करने का आश्वासन दिया गया परंतु सोमवार देर शाम तक पानी की पाइप लाइन टेप ठीक हो सकी है। परिणामस्वरूप हालात वही जस के तस बनी रही।