गोमिया रेलवे स्टेशन में खड़ी हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 03025 के खुलते ही हुई चेन पुलिंग, आरपीएफ ने गोमिया के एक आरोपित को किया गिरफ्तार, धनबाद से घर छठ मनाने आ रहा था युवक
गोमिया। गोमिया रेलवे स्टेशन से सोमवार की देर रात हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 03025 की चेन पुलिंग करने पर आरोपित को आरपीएफ ने पकड़कर अग्रिम कागजी कार्रवाई करते हुए धनबाद भेज दिया है।
घटना के संबंध में बताते हैं कि गोमिया थाना क्षेत्र के होसिर लोहार टोला का युवक प्रतीक कुमार धनबाद ननिहाल से गोमिया अपने आवास छठ पर्व मनाने आ रहा था। युवक के अनुसार वह एक्सप्रेस ट्रेन के अंतिम बोगी (डी-वन) में बैठा था गोमिया रेलवे स्टेशन पर गाड़ी रुकी और वह उतरा भी परंतु पिछली बोगी होने के कारण स्टेशन से दूरी अधिक थी वह समझ नहीं सका और पुनः गाड़ी में चढ़ गया। इधर गाड़ी के रफ्तार पकड़ने और गोमिया रेलवे स्टेशन लिखा साइन-बोर्ड पार करने के दौरान वह आपाधापी में चेन पुलिंग कर दिया। स्टेशन से आगे बढ़ी गाड़ी ज्यों हीं पुनः रुकी पहले से अलर्ट आरपीएफ के जवानों ने बोगी में चढ़कर युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
गोमिया आरपीएफ के प्रभारी आउट पोस्ट प्रभारी एएसआई विकास कुमार सिंह ने बताया कि गोमिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन में हावड़ा-भोपाल शक्तिपुंज एक्सप्रेस एक्सप्रेस 03025 रुकी थी। थोड़ी दूर चलकर ट्रेन गति पकड़ी हीं थी की डी-वन बोगी नंबर 197197 से हुई चेन पुलिंग (ACP) में उक्त युवक पकड़ा गया है। जिसे अग्रेतर कार्रवाई के लिए धनबाद भेजा जा रहा है। बताया कि वहीं से जुर्माना अथवा जेल की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। संभावना है कि जुर्माना वसूला जाएगा।