जिला परिषद का चुनाव लड़ेंगे डॉ. सुरेंद्र राज, घोषणा के बहाने शक्ति प्रदर्शन कर झोंकी ताकत, गोमिया, पलिहारी गुरुडीह, ससबेडा पूर्वी व पश्चिमी, खम्हरा, सिंयारी, तिलैया, पचमो के लोगों के समक्ष खुद को किया रू-ब-रू, उपलब्धियों को भी गिनाया
गोमिया। गोमिया जिला परिषद भाग दो से भाजपा नेता डॉ. सुरेंद्र राज एक बार फिर आगामी पंचायत चुनाव में जिला परिषद के प्रबल दावेदार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए रविवार को गोमिया बैंक मोड़ स्थित कार स्टैंड में जन समर्थन जुटाने के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पलिहारी गुरुडीह के निवर्तमान पंसस जगदीश स्वर्णकार ने करीब आठ पंचायतों से पहुंचे सैकड़ों लोगों के समक्ष उनके जिप सदस्य के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की।
डॉ. सुरेंद्र राज ने जानकारी देते हुए कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में वे फिर एक बार जिला परिषद के उम्मीदवार रहेंगे नाम नहीं लेते हुए कहा कि जिप सदस्य द्वारा जिला परिषद मे फंड नहीं होने का रोना रोते हैं जबकि क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण व समाधान के लिए वे कभी आगे नहीं आते। कहा कि अगर उन्हें जिप सदस्य के रूप में जनता का समर्थन मिलता है तो निश्चित रूप से बेरोजगारों को रोजगार, निर्बाध बिजली, पानी के लिए वे अगले ही दिन से आंदोलित होंगे। क्षेत्र की किसी भी प्रकार की समस्याओं के निराकरण के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे।
वहीं जिप सदस्य उम्मीदवार डॉ. सुरेंद्र राज ने गोमिया के विकास के लिए अपने खुद के द्वारा बीते समय मे किए गए महत्वपूर्ण कार्यों क्रमशः आईईएल कंपनी की जबरन वीआरएस, झारखंड आंदोलनकारी, लोकल सेल की लड़ाई कैसे लड़ी और उन्हें इस दौरान कितनी यातनाएं झेलनी पड़ी इसको बताया। इसीप्रकार बीते दो वर्षों में कोरोना काल के दौरान भी जरूरतमंद तथा प्रभावित लोगों को भोजन, मास्क, सेनेटाइजर सहित व्यक्तिगत व सामूहिक मदद करने की भी बात कही।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोमिया कॉलेज के सचिव रवींद्र सिंह, पंकज पांडेय, केदारनाथ स्वर्णकार, बद्री पासवान, प्रदीप रवानी, रामजी प्रसाद, गंदौरी राम, राजेन्द्र रजक, मदन स्वर्णकार, प्रभु स्वर्णकार, चंदन पासवान, अरुण यादव, विपिन कुमार, राजकुमार प्रसाद, सोनाराम बेसरा, कृष्णा निषाद, नारायण महतो, कार्तिक राम, रामलखन रविदास, रोहित यादव, लेखराज चौहान, प्यारेलाल महतो, दीपक ठाकुर, जनार्दन जायसवाल, आदित्य पांडेय, शरद अग्रवाल, दरबारी मांझी, जीतू पांडेय, प्रमोद स्वर्णकार, अजय जायसवाल सहित कई राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे और एक बार फिर से बड़ी जीत दिलाने का संकल्प लिया।