गोमिया। गोमिया-विष्णुगढ़ मुख्य सड़क स्थित अरजरी पुलिस पिकेट से थोड़ी दूर लहरियाडीह स्थान के पास बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में दो प्रवासी मजदूरों की दर्दनाक मौत हो जाने का मामला सामने आया है।
बताया गया कि कर्रीखुर्द निवासी मदनलाल महतो (25) अपने चाचा जगदीश महतो के साथ मोटरसाइकिल JH09AF 9664 हीरो ग्लैमर से कपड़ा खरीदने बनासो बाजार जा रहे थे इसी क्रम में विपरीत दिशा कोनार डैम जमनीजारा की ओर से कंजकीरो मेला देखने जा रहे तीन सवार मोटरसाइकिल JH02BF 7532 हौंडा साइन एसपी से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल चालक कर्रीखुर्द निकासी मदनलाल की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकी जमनीजारा से कंजकीरो जा रहे मोटरसाइकिल चालक की मौत इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विष्णुगढ़ में हो गई। जमनीजारा मृतक मोटरसाइकिल चालक की पहचान जमनीजारा निवासी मनोज कुमार गंझू (20) के रूप में की गई है। जो अपनी चचेरी बहनों क्रमशः जयंती कुमारी व बसंती कुमारी को लेकर मेला देखने जा रहा था।
घटना के संबंध कर्रीखुर्द निवासी मृतक मदनलाल की पत्नी मीना देवी ने बताया कि उसके पति दो दिन पूर्व राजस्थान ट्रांसमिशन लाइन में कार्य से लौटा था और रविवार को ही (दुबई) कुवैत जाने की फ्लैट थी। उससे पूर्व वह परिवार के लिए कपड़े वगैरह की खरीदारी के लिए बनासो बाजार जा रहे थे कि बीच रास्ते मे ही दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। बताया कि दुर्घटना में चाचा जगदीश महतो गंभीर रूप से घायल हुए हैं उनके पैर में अधिक चोट आई है, जो हजारीबाग के निजी अस्पताल में इलाजरत हैं। बताया कि मृतक अपने पीछे एक ढाई साल की पुत्री आरोही कुमारी व तीन माह की दुधमुंही बच्ची आकांक्षा कुमारी को पीछे छोड़ गए। अब उनके समक्ष उसके बच्चों के भरण पोषण की गंभीर समस्या गहरा गई है। घटना के बाद मृतक की मां बसंती देवी, पिता सोमर महतो, बहन रीना कुमारी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इधर नागी मुखिया प्रतिनिधि कुंवर हांसदा ने बताया कि जमनीजारा निवासी सह मृतक मनोज गंझू अपनी चचेरी बहनों क्रमशः जयंती कुमारी व बसंती कुमारी के साथ मेला देखने बोकारो थर्मल के कंजकीरो जा रहे थे इसीक्रम में दुर्घटना घटी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया कि मृतक मनोज प्रवासी मजदूर था जो गुजरात में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वह भी दो दिन पूर्व गुजरात से लौटा था। उसके पिता और भाई भी गुजरात मे प्रवासी मजदूर हैं जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। उनके लौटने के बाद सोमवार को शव का दाह संस्कार किया जाएगा।
विष्णुगढ़ थाना पुलिस दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर संबंधित परिजनों को सौप दिया है। अरजरी पुलिस पिकेट के एएसआई महेश कुमार ने बताया कि घटना में एक मृतक गोमिया प्रखंड के कर्रीखुर्द का रहने वाला तो दूसरा नागी पंचायत के जमनीजारा का रहने वाला बताया गया है। इस हादसे के बाद दोनों के गांव में मातम पसर गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।