गोमिया के देवीपुर में सड़क दुर्घटना में दो युवक हुए गंभीर रूप से घायल, गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की गैरमौजूदगी पर परिजन बिफरे, देर से पहुंचे चिकित्सक, बची जान, एक बोकारो रेफर, एक इलाजरत
गोमिया। गोमिया थानांतर्गत देवीपुर मोड़ में शुक्रवार देर शाम बाइक से हुए सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवक गोमिया कुम्हार टोला के विजय कुमार रवानी व पडरिया बस्ती के राजेश यादव बताए जाते हैं।
घटना के संबंध में दोनों युवकों को ईलाज के लिए गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी चिकित्साकर्मी मौजूद नहीं था करीब आधे घंटे के इंतजार के बाद चिकित्सा कर्मियों ने घायलों कोभर्ती कर फर्स्ट एड दिया और एक युवक राजेश यादव को बोकारो सदर रेफर कर दिया।
अस्पताल में मौजूद घायल विजय रवानी के जीजा नारायण भंडारी ने बताया कि संभवतः दोनों युवक काली पूजा देखने देवीपुर गए थे। लौटने के क्रम में दुर्घटना का शिकार हो गए। घटना में मोटरसाइकिल चालक व सहकर्मी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसे 108 एम्बुलेंस के मदद से गोमिया सीएचसी लाया गया है। फिलहाल दोनों इलाजरत हैं।
इसीप्रकार रेफर किए गए घायल मरीज राजेश यादव के चचेरे भाई लालजी यादव ने बोकारो ले जाने कब लिए जब डायल 108 की मदद मांगी तो उन्हें गोमिया सीएचसी व तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल के 108 एम्बुलेंस के स्टेपनी टायर खराब होने की जानकारी देकर बेरमो से 108 उपलब्ध कराने की बात कही गई। जिसमें अकारण काफी समय व्यतीत होने का आरोप लगाया है।
अस्पताल में अव्यवस्था पर उठाए सवाल
गोमिया के समाजसेवी राजेंद्र रजक ने गोमिया अस्पताल में चिकित्सकों की गैर मौजूदगी, और डायल 108 की देरी के मामले को आड़े हाथों लेते हुए अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अक्सर अस्पताल में चिकित्सकों की गैरमौजूदगी का मामला सामने आता रहता है, जिसे दुरुस्त किया जाना चाहिए।
मरीजों को प्राथमिक इलाज दिए चिकित्सक डॉ. एच बारला ने बताया कि एक मरीज राजेश यादव को सर में चोट लगने की बात कही है, वहीं दूसरे विजय रवानी को ठुडी में गहरे जख्म होने की बात कही गई है।
इसीप्रकार गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्य दिवस में संबंधित ऑन ड्यूटी चिकित्सक की गैर मौजूदगी के बाद अस्पताल परिसर हुए हंगामे को लेकर जब चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार से दूरभाष में संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल बंद था।