विधानसभा उपचुनाव (Bihar Assembly By-Election) में राजद की हार के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD Supremo Lalu Prasad) बुधवार शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उनके साथ पूर्व सीएम राबड़ी देवी (Ex CM Rabri Devi), नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और राज्यसभा सदस्य डा. मीसा भारती (Dr. Misa Bharti) भी दिल्ली गए हैं। बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद अब दिल्ली में ही डाक्टरों की देखरेख में रहेंगे। इस बीच जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने खूब तंंज कसा है। ट्विटर पर उन्होंने अलग-अलग पोस्ट कर राजद पर हमला किया है। कहा है जा रहे हैं तो जाइए, लेकिन आते रहिएगा बिहार।टोपी, गमछा सब छूट गया....
जदयू प्रवक्ता ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, जो कहते थे कर देंगे खेला, विमान पर सवार हो लौट रहे देखकर मेला। मछली की जान लेकर भी जो जीत ना पाए, बड़े मायूस होकर प्रवासी कहलाए, कहां तो महीने का था प्राेग्राम, वोट भी ना मिल पाया कुछ ग्राम...इसके बाद उन्होंने राजद-कांग्रेस के अलगाव, तेजप्रताप यादव की नाराजगी को लेकर भी ट्वीट किया है। एक अलग पोस्ट में उन्होंने कहा है कि, टोपी गमछा सब छूट गया, मन जनता का रूठ गया, रूठा अर्जुन से कृष्ण भी और रूठा पुराना मित्र भी, लालच की खातिर सब छूटा, लालच की खातिर सब रूठा।
उपचुनाव ने तोप को छुरछुरी बना दिया : डा. रामसागर
तारापुर और कुशेश्वर स्थान के उपचुनाव में राजद और कांग्रेस की करारी हार पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डा रामसागर सिंह ने कहा कि दोनों जगह की जनता अपने को तोप समझने वाले कन्हैया कुमार और लालू यादव जी को छुरछुरी बना कर दिवाली मना रही है। जनता काम करने वाले को चुनती है, देश और समाज को तोडऩे वालों की नहीं सुनती है। उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर एनडीए उम्मीदवार को जिताकर डबल इंजन की सरकार को डबल गति से काम करने का डबल इनाम जनता ने दिया है। जनता ने जातिवाद और परिवारवाद की राजनीतिक दुकान में ताला लगाकर विकास की राजनीति करने वालों को मौका दिया है। एनडीए के चट्टानी एकता के सामने विपक्ष चूर -चूर हो गया। दोनों जगह की महान जनता ने विपक्ष द्वारा फैलाए गए भ्रम और दुष्प्रचार को नकार दिया है।