गोमिया के एक ग्रामीण किसान को हाथियों के झुंड ने कुचलकर मार डाला, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, परिजनों ने बताया मंगलवार को फसल बचाने की बात कहकर घर से निकला था मृतक
गोमिया। बेरमो अनुमंडल के गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलबूल गूंदू बेड़ा गांव में खेत में लगे फसल की रखवाली करने गए 60 वर्षीय किसान तिजु प्रजापति को जंगली हाथियों ने कुचल कर मार डाला है। इस बाबत पुछे जाने पर भतीजा रघुनाथ प्रजापति व बलराम प्रजापति ने संयुक्त रूप से बताया कि बीते एक सप्ताह से लुगु पहाड़ व उसकी तलहट्टी में जंगली हाथियों का झुंड प्रचंड तांडव कर रहा था, जिस कारण पिंडरा, तिलैया, डाका साड़म, टूटीझरना, लालगढ़ आदि निकटवर्ती गांवों में भय का माहौल था। बताया कि चाचा तिजु प्रजापति जो की ग्रामीण किसान थे और मंगलवार की दोपहर खेत में लगे फसल की हाथियों से रक्षा करने की बात कहकर घर से निकला था और पिछले दो दिन से गायब था। परिजन उनका लगातार खोजबीन में जुटे थे और खोजबीन के दौरान गुरुवार को किसान का क्षत विक्षत शव खेत के नजदीक जंगल में मिला, जिसके बाद वन विभाग को घटना सूचना दी गई है। वहीं सूचना पाकर गोमिया के पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद, गोमिया थाना पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी भी घटनास्थल पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो के पहल पर वन विभाग ने तत्काल दाह संस्कार के लिए परिजनों को 25 हजार रुपए की मुआवजा राशि दी गई। वहीं शव को सुबह पोस्टमार्टम में भेजा जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है घटनास्थल के आसपास अभी भी जंगली हाथियों का झुंड मौजूद है।
घटनास्थल पर आजसू के युवा नेता अनिल कुमार, समाजसेवी मुकेश सोरेन, राजेंद्र साव, मनोज साहू, अनूप कुमार प्रजापति, दिनेश प्रजापति, रामचंद्र प्रजापति, छोटे लाल प्रजापति, विजय केवट, अजीत कुमार, महेश प्रजापति आदि मौजूद थे।