सोनभद्र।थाना जुगैल क्षेत्र के ग्राम पंचायत घटीहटा में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब मिट्टी लेने निकली महिला की मिट्टी का टीला ढहने से दबकर मौत हो गयी । जानकारी के मुताबीत बतीते चले कि संगीता देवा उर्फ तीजा पति कनीका पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी घटीहटा कि दिपावली के त्यौहार पर के कारण घर को मिट्टी से छापने के लिए सुबर 7 बजे के लगभग मिट्टी लेने गई थी कि आचानक मिट्टी का टीला महीला के ऊपर गिर पडा जिससे उसकी मौत हो गई, ग्रामीणो द्वारा महीला को मिट्टी के टिला से बाहर निकाला गया । जहां हास्पिटल ले जाया गया जहां डाक्टरो द्वारा उसे मृत घोषत कर दिया । त्योहार के समय गांव में मातम छा गया ।