घोषणा: ससबेड़ा पश्चिमी मुखिया के पद पर चुनाव लड़ेंगी मधुबाला पांडेय, कहा किसी को निजी लाभ पहुंचाने के बजाय, बिना भेद-भाव संपूर्ण क्षेत्र का करूंगी संपूर्ण विकास
गोमिया। गोमिया प्रखंड के ससबेड़ा पश्चिमी पंचायत से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेत्री मधुबाला पांडेय पंचायत चुनाव में मुखिया पद के प्रबल दावेदार के रूप में चुनाव लड़ेंगी। उक्त घोषणा रूपी बातें मंगलवार को खुद महिला प्रत्याशी गोमिया बैंक मोड़ स्थित गायत्री गेस्ट हाउस में आयोजित एक सादे समारोह के दौरान कह रही थी। उन्होंने आगामी दिनों में होने वाले पंचायत चुनाव में अबकी बार जात-पात, लोभ-लालच और भ्रष्टाचार को दरकिनार कर विकास को चुनने की अपील की। कहा कि सरकार के विभिन्न जनकल्याण की योजनाओं को निर्बाध जरूरतमंद जनता तक पहुंचना ही उनका लक्ष्य होगा। वहीं भावी मुखिया पद की सदस्या मधुबाला ने क्षेत्र में पूर्व के मुखिया पर अपने कार्यकाल में दायित्व का निर्वहन कर कुछ गिने चुने लोगों को निजी लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगाया।
सादे समारोह में आगामी चुनाव लड़ने को लेकर विस्तृत विचार विमर्श व विकास के ब्लू प्रिंट की रणनीति भी तैयार की गई। जिसका सभी उपस्थितों ने हाथ उठाकर अपना समर्थन देने की बात कही।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरुण यादव, दरोगा प्रसाद सिंह, मो. एकराम, जितेंद्र शर्मा, पप्पू अंसारी, अजय तिवारी, सुदर्शन राय, राम कुमार राम, वैद्यनाथ पांडेय, रूदल यादव सहित कई राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे और मुखिया पद पर बड़ी जीत दिलाने का संकल्प लिया।