गोमिया। विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में सोमवार को बीडीओ रोड में धनबाद विभाग के मंत्री विनय कुमार के नेतृत्व में 48 ब्राह्मणों व आचार्यों को कलम, पत्रा, पंचांग सहित अन्य सामग्री का वितरण कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विहिप के मंत्री विनय कुमार ने उपस्थित ब्राह्मण समाज से अपने गंतव्य और दैनंदिनी कार्यों के साथ धर्म परिवर्तन व गोरक्षा का संदेश भी देने का आग्रह किया। मौके पर आचार्य गिरिशदत्त त्रिपाठी व आरएसएस के धनबाद विभाग सामाजिक सद्भावना प्रमुख महंत प्रसाद उपस्थित थे।