बलिया- बेगूसराय- सैयद नोमानुल हक हुसैनवी
बलिया मे UP के लखीमपुर के शेर ने पकड़ा चोर को
बलिया मे बीती रात 2बजे के करीब चोरो ने UP के लखीमपुर के व्यापारी जो कि चादं होटल के समीप अपना अस्थाई तौर पर रह रहे है और घुम घुम कर चादर कालीन बेचने का काम करते है रात्री मे सभी सोए हुए थे तभी चोर कालीन का बनडल चुरा कर भागने के प्रयास मे था तभी अचानक युवक दीपु की नींद नींद से उठा तो देखा चोर सभी कपडा व कालीन के बंडल को लेकर भाग रहा है युवक ने दौर NH31पर चोर को पकड़ा व दोनो मे कई घंटो तक हाथापाई चालु रहा परंतु दीपु कहा मानने वाला था चोर पकड़कर बलिया पुलिस के हवाले कर दिया।चोर की पहचान राजा मिरदहटोली के रूप मे की गई।