बलिया- बेगूसराय- सैयद नोमानुल हक हुसैनवी
जद यु अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष का बलिया मे स्वागत
जद यु अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद नदीम बिहार स्टेट उर्दु टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सरवर आजाद एक शादी समारोह लखमिनिया मे उपस्थित हुए पुर्व से ही तैय प्रोग्राम के मुताबिक वो बलिया अनुमंडलाधिकारी ,व बलिया डीएस पी कुमार वीर वीरेंद्र से अनके आवास पर जाकर मुलाकात की तथा बलिया थानाध्यक्ष से भी थाना जाकर बलिया मे बढे अपराध पर विचार विमर्श किया तथा बलिया थानाध्यक्ष ने भी पुरा भरोसा दिलाया कि बलिया थाना सदैव तत्पर है सेवा के लिए किसी भी समस्या के लिए मुझ से संपर्क करे इस मौके पर पर बलिया प्रखंड अध्यक्ष आनंदी महतो, बलिया अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष फारूक नेजामी,जिला महासचिव मोहम्मद बेलाल , सालेहचक पंचायत अध्यक्ष जहीरूल हक आदि उपस्थित थे।