बलिया- बेगूसराय- सैयद नोमानुल हक हुसैनवी
बलिया के नुरजमापुर से शराब
बरामदगी के मामला मे चार लोगो पर मामला हुआ दर्ज दरअसल कल यानी बुधवार को नुरजमापुर से 5 लीटर देसी शराब को पुलिस ने किया था जब्त
दरअसल बलिया क्षेत्र के नुरजमापुर मे देसी शराब की बिक्री की जा रही है कि सुचना मिली जिसके फलस्वरूप थानाध्यक्ष संजय कुमार ने छापामारी कर 5 लीटर देसी शराब को जब्त किया था ।
बलिया पुलिस ने गांव के ही चार व्यक्ती के उपर मामला दर्ज हुई है राज कुमार यादव, महेश कुमार यादव, कमली यादव,बिट्टू यादव के विरुद्ध एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तलाश कर रही है।