बलिया- बेगूसराय- सैयद नोमानुल हक हुसैनवी
बलिया -हनुमान महतो टोला मे पति ने की पत्नी की गला मे फंदा लगाकर हत्या
हनुमान महतो टोला मे दरअसल सुबह मे दरवाज तोडने के पश्चात तपेशवर महतो की पुत्री फंदे से लटका देख स्थानये लोगो ने बलिया पुलिस को सूचित किया इस संदर्भ मे पिता ने कहा जोगेश्वर महतो ने दुसरी शादी कर लिया उसके बाद से विवाद चल रहा था कल वो हमारे यहा आये और हमारी पुत्री की हत्या करदी
तत्पश्चात पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
आरोपी पति फरार व तफ्तीश मे जुटी पुलिस