बलिया- बेगूसराय- सैयद नोमानुल हक हुसैनवी
बलिया थाना परिसर मे छठ पूजा और दिवाली एव काली पूजा को लेकर आयोजित की गई शांति समिति की बैठक दरअसल बलिया थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व मे छठ पूजा और दिवाली एव काली पूजा को लेकर बैठक की गई इस मौके पर उपस्थित नगर व वार्ड अध्यक्ष को बताया गया कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से सभी पर्व को मना मनाने का आग्रह किया ।