बेगूसराय- सैयद नोमानुल हक हुसैनवी
बेगूसराय के ऋषि जम्मू-कश्मीर मे शहीद हो गए पेट्रोलीग मे निकले थे आतंकवादीयो के द्वारा लैंडलाइन बिछा हुआ था उसी दरमियान विस्फोट हुआ। उनके पैत्रिक घर बेगूसराय के वीरपुर मे मिलने गये बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह बेगूसराय विधायक व अन्य नेतागण परिवार वालो से मिले परिवार मे दो बहन एक भाई ऋषि कुमार थे।परिवार वालो को जैसे ही खबर मिली मातम फैल गई सभी का रो रो कर बुरा हाल हो गया आज शाम उनके पार्थिव शरीर को बेगूसराय लाया जाएगा।