गोमिया। सीआरपीएफ कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन सीआरपीएफ 26वीं बटालियन कोनार डैम ई कंपनी के द्वारा कोनार डैम मुख्य सड़क, दामोदर घाटी निगम मध्य एवं उच्च विद्यालय के परिसर में सफाई अभियान चलाया गया।
सीआरपीएफ 26वीं ई कंपनी के सहायक कमांडेंट मुन्ना लाल ने बताया कि गंदगी के कारण बीमारियां, मच्छरों के प्रकोप की स्थिति बनी रहती है। जिसके निराकरण को लेकर उच्चाधिकारियों के निर्देशन इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं। ताकि आमजन भी सीखकर इसका लाभ ले स्वच्छ रहे। बताया कि शुक्रवार को हुए इस कार्यक्रम में जमनीजारा, जरकुंडा में भी सफाई अभियान चलाकर सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा स्वच्छता का संदेश दिया गया।
मौके पर इंस्पेक्टर बीरेश चौहान, असलम खान, सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार सिंह, सुबोध चंद्र दास, मनोज कुमार, हवलदार वीरपाल सिंह, लुहित बासुमतारी, सिपाही अरुण कुमार, प्रेम सागर मांझी, सूरज कमल घारू आदि उपस्थित थे।