गोमिया। गोमिया आईईपीएल ओरिका (बारूद कारखाना) में कार्यरत कर्मचारी "प्लांट ऑपरेटर" की दर्दनाक मौत विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत सदारो में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि उसके साथ मोटरसाइकिल पर दूसरा सहकर्मी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पूरे घटनाक्रम में दोनों हेलमेट पहने युवकों के हेलमेट के परखच्चे उड़ गए परंतु बाइक को एक खरोच तक नहीं आई है, जो जांच का विषय है।
घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमिया गर्वमेंट कॉलोनी निवासी सह आईईपीएल ओरिका कर्मचारी संतोष यादव उर्फ लालू (40) मोटरसाइकिल होंडा साइन सीबी JH09AR 9827 से अपने पड़ोसी मित्र त्रिपुरारी प्रसाद के साथ बीती रात विष्णुगढ़ से लौट रहे थे। उसी क्रम में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सदारो में अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को बैंकिंग कार्य को लेकर विष्णुगढ़ गए थे। कार्य निपटाने में देरी हुई, जिसके बाद संतोष विष्णुगढ़ के बेड़ा हरियरा गांव निवासी अपने फूफा कृष्णलाल यादव के यहां चले गए। फूफा कृष्णलाल ने बताया उनके द्वारा संतोष को रात रुकने के लिए भी कहा गया परंतु उसने सुबह ड्यूटी पकड़ने की बात कहकर नहीं रुका और करीब 10 बजे मेरे आवास से मोटरसाइकिल से निकला। बताया कि देर रात गोमिया से उसके बड़े भाई के मोबाइल से फोन आया कि संतोष का सड़क दुर्घटना में मौत हो गया है, जबकि उसके साथ बैठे सहकर्मी त्रिपुरारी गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिसे बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है।
इधर विष्णुगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के संबंध में विष्णुगढ़ थाना प्रभारी जगलाल मुंडा ने बताया बताया कि दोनों दोस्त एक बाइक पर सवार होकर विष्णुगढ़ से गोमिया स्थित अपने जा रहा था तभी सदारो के पास संभवतः किसी भारी मालवाहक वाहन के चपेट में आ गए। बताया कि डायल 100 के माध्यम से उन्हें मध्य रात्रि दुर्घटना की जानकारी प्राप्त हुई। जानकारी मिलते ही वे सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे जहां सड़क पर संतोष यादव का शव पड़ा था। वहीं उसका दोस्त गंभीर हालत में अचेत अवस्था में झाड़ियों में पड़ा था। घायल दोस्त को बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया जबकि शव को कब्जे में लेकर पुलिस थाने ले आई। बताया कि दोनों युवक हेलमेट पहने हुए थे। प्रथम दृष्टया पता चलता है कि युवक के सर से अज्ञात वाहन का पहिया गुजर जाने से उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गई होगी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया कि घटनाक्रम में हेलमेट का परखच्चे उड़ना और बाइक का सलामत रहना निश्चित रूप से जांच का विषय है। मामला दर्ज कर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
बहरहाल घटना के बाद पत्नी ललिता देवी, बड़े भाई गंगाधर यादव, भाभी शांति देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि मृतक अपने पीछे 2 साल की बेटी कुहू, 6 साल का बेटा अक्षित कुमार सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।