गोमिया। आईईएल थाना क्षेत्र के करमाटांड़ स्थित एक छोटे से पान की गुमटी का ऊपरी सीट तोड़कर बीती रात अज्ञात चोरों ने बिस्किट, चौकलेट सहित अन्य खाद्य सामग्रियों पर से हाथ साफ कर दिया।
गुमटी मालिक लियाकत हुसैन ने बताया कि परिवार पालन का एक मात्र साधन यही गुमटी है, जिसे महज अक्टूबर माह में ही दो बार अज्ञात चोरों द्वारा निशाना बनाया गया है। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि करमाटांड़ का यह इलाका आईईएल थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है।