गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वांग बस्ती निवासी हीरालाल यादव (45) की दर्दनाक मौत बीती मध्य रात्रि रांची के रिंग रोड पेट्रोल पंप के समीप हो गई। जिसे आनन फानन में रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार को शव पहुंचते हीं घर मे कोहराम मच गया।
मृतक के साथ मौजूद सह प्रत्यक्षदर्शी भाई भुनेश्वर यादव ने बताया कि हीरालाल हाइवा चालक था तथा शनिवार की देर शाम 8 बजे हमलोग उड़ीसा के झासुगड़ा जाने के लिए हाइवा गाड़ी से निकले थे। मध्य रात्रि हमलोग रांची के रिंग रोड पहुंच चुके थे। बताया कि जब हीरालाल को एहसास हुआ कि वह रास्ता भटककर गलत रूट में चले गए हैं, तब वह लोगों से पूछताछ करने के लिए गाड़ी खड़ी कर दिया। भाई ने बताया कि ज्यों ही पूछताछ के लिए वह सड़क पार करने लगा कि गलत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में हीरालाल गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं बाइक सवार भी 3चोटिलम हुआ है। बताया कि आनन फानन में हीरालाल को रांची के एक बड़े निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उनके सुबह उसकी मौत हो गई। बताया कि रांची पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है। वहीं पोस्टमार्टम बाद हीरालाल का शव परिजनों को सौप दिया गया।
शव के गोमिया पहुंचते हीं मृतक की विधवा मां मोहरी देवी, पत्नी कुंती देवी, पुत्र सूरज यादव समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी ने बिलखते हुए बताया कि मृतक पति पूरे परिवार का इकलौता कमाऊ था।