गोमिया। बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना अंतर्गत कुर्कनालो स्थित मंगलवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में एक मोबाईल चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। लोधी के एक ग्रामीण व प्रत्यक्षदर्शी मुर्तजा अंसारी ने बताया कि वे अपने बहनोई सदाकत अंसारी के साथ बाजार में सब्जी वगैरह की खरीदारी कर रहे थे। इसी क्रम में एक युवक उनके बहनोई सदाकत का मोबाईल जेब से निकालकर भागने का प्रयास किया जिसे मौजूद लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक को लोगों में करीब एक घंटे तक बंधक बनाए रखा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिछले बाजार को दो तथा इससे पूर्व भी अनेकों मोबाइल की चोरी बाजार से हुई है। जिसका उक्त युवक ने गुनाह भी कबूल किया। युवक ने बताया कि वह स्वांग क्षेत्र का रहने वाला है और उसका नाम विकास है।
बताया कि चतरोचट्टी थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी गई जिसके बाद उक्त मोबाइल चोर के आरोपित को अपने साथ थाने ले गए। हालांकि इन सबसे उलट चतरोचट्टी थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने पूरे घटनाक्रम को सिरे से इनकार करते हुए बताया कि फोन पर किसी के द्वारा मोबाइल चोर पकड़े जाने की जानकारी मिली थी परंतु किसी भी युवक को थाने नहीं लाया गया है।
बता दें कि कुर्कनालो में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार से बराबर मोबाइल चोरी की शिकायतें आती रहती है।