गोमिया। गोमिया के सरकारी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मरीज की मौत पर परिजनों ने चिकित्सकों पर ड्यूटी से नदारद रहने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
मामले के अनुसार, आईईएल गर्वमेंट कॉलोनी निवासी अनिल कुमार प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार (40) का स्वास्थ्य बिगड़ने पर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से (ड्यूटी पर तैनात 108 के चालक पंकज कुमार सिंह के द्वारा जीपीएस के अनुसार दिया गया समय) सोमवार सुबह 10 बजे गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि उस समय डॉक्टर ड्यूटी से गायब थे, काफी ढूंढा लेकिन नहीं मिले। एक घंटे तक मौजूद कर्मचारियों द्वारा चिकित्सकों के जल्द पहुंचने का आश्वासन ही मिलता रहा। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार से बात होने के बाद लगभग सवा ग्यारह बजे पहुंचे चिकित्सक डॉ. एच बारला ने प्राथमिक जांच के बाद मरीज दीपक कुमार को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजन फुफेरे भाई संदीप आनंद प्रसाद एवं रवि आनंद ने बताया कि उनके मृत भाई दीपक का डायलिसिस चल रहा था, सोमवार सुबह अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी जिस पर आनन फानन में 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया। बताया कि 10 बजे जब वे अस्पताल पहुंचे उसका भाई का शरीर गर्म था। चिकिस्तक नहीं रहने के कारण संभवतः उसकी मौत हो गई।
मृतक के बीमार पिता अनिल कुमार प्रसाद ने बताया कि उनका पुत्र किडनी का मरीज था जो डायलिसिस पर था और घर से ही अचेत अवस्था मे अस्पताल लाया गया। बताया कि उम्मीद लेकर वे अस्पताल पहुंचे थे की पुत्र की जान बच जाए। बताया कि जब उसे अस्पताल ला रहे थे उसका शरीर गर्म था।
इधर अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार का कहना है कि वे किसी मीटिंग में बोकारो गए हुए हैं, बताया कि आज डॉ. संगीता कुमारी का कार्य दिवस था। बताया कि वह कभी भी अपने समयावधि मे अस्पताल नहीं पहुंचती हैं।
वहीं जब महिला चिकित्सक डॉ. संगीता कुमारी से उनका पक्ष लेने के लिए उनके दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल रिचार्ज नहीं रहने के कारण इनकमिंग कॉल की सुविधा समाप्त होने की आवाज सुनाई पड़ी।