गोमिया। जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 01447 के एस फोर कमोड सिस्टम वाले बाथरूम में एक भ्रूण देखे जाने से ट्रेन में हड़कंप मच गया। रेल यात्रियों के द्वारा घटना की जानकारी रेल प्रशासन को दी गई जिससे रेल प्रशासन भी सकते में आ गई।
सूचनोपरांत सदलबल पहुंचे आरपीएफ आउटपोस्ट प्रभारी विंध्याचल कुमार व जीआरपी गोमिया के थाना प्रभारी महेश्वर महतो संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उक्त एस फोर बोगी के कमोड बाथरूम में पहुंचे और वस्तुस्थिति से अवगत हुए। थाना प्रभारी महेश्वर महतो ने बताया कि प्राथमिक जांच में प्लेटफार्म नंबर दो में खड़ी शक्तिपुंज एक्सप्रेस के संबंधित बोगी के कमोड में भ्रूण होने की सूचना सही पाया जो उल्टा हुआ अवस्था मे था। बताया कि आरपीएफ व जीआरपी के जवान कार्रवाई करते हुए तत्काल सफाई कर्मी की तलाश में जुटे। बताया कि इसी बीच साप्ताहिक हावड़ा-भोपाल 03025 एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर तीन में आ गई। इसी दौरान गोमिया में मेल होने के कारण उक्त जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 17 मिनट रुकी रही। थाना प्रभारी महतो ने बताया कि तत्काल जब सफाई कर्मी नहीं मिलने के कारण उक्त शक्तिपुंज एक्सप्रेस खुल गई और कार्रवाई अधूरी रह गई। उन्होंने बताया कि उसी शक्तिपुंज एक्सप्रेस के पीछे एडीआरएम धनबाद की कोच भी थी। बताया कि कमोड की साफ- सफाई की अधूरी कार्रवाई की जानकारी उच्चाधिकारियों तथा संबंधित जीआरपी से लैश अगले स्टेशन को दी गई। थोड़ी देर बाद दूरभाष पर जीआरपी प्रभारी महेश्वर महतो ने बताया कि चन्द्रपुरा स्टेशन में कमोड में फंसे भ्रूण की सफाई कराई गई।